Jeeman | Rajasthani Recipes, Cooking, Food and recipe inspiration

Recipe, Rajasthani Recipe, food, indian recipes, dinner, sandwich, malai kofta, samosa, chicken biryani, dosa, pav bhaji, cake recipe, waffle, biryani recipe, veggie recipe, bloody mary, lentils palak paneer, dal makhcini, paneer tikka, sambar pav bhaji recipe, chicken curry, dhokal, fried rice, cake, chicken, sabji, biryani, khichdi

रविवार, 3 नवंबर 2019

Bajra ka Cake

Bajra ka Cake_बाजरा का केक

इसमें प्रोटीन , खनिज लवण जैसे कैल्शियम, फाॅस्फोरस और आयरन पाया जाता है। जो एक सेहत के लिए  बहुत ही फायदेमद है


Bajra ka Cake
Bajra ka Cake

सामग्री


  • मैदा
  • बाजरे का आटा
  • एक चैथाई कम कोको पाउडर
  • मीठा सोडा
  • बेंकिग पाउडर 
  • दुध 
  • वनीला एसेंसे

  • तिल 10 गा्रम
  • नमक स्वादानुसार


बनाने की विधि

बाजरे का आटा मैदा कोको पाउडर नमक मीठा सोडा, काॅनफ्लोर और बेकिग पाउडर मिलाकर छलनी से 3-4 बार छान ले। इसमें चीनी तेल और दुध मिलाए।
5-7 मिनट तक इसे फेटे। इसके बाद वनीला एसेस तिल, मूंगफली के टुकडे डालकर मिला ले। मोटे पैदे की कडाही गर्मकर चिकनाई लगा केक पाॅट रखकर
घोल इसमें डाले। गैस धीमी आंच पर ही रखें करीब 45 मिनट में केक तैयार हो जाता है। चाकू की नोंक से जांचते रहें । यदि चाकू अंदर डालने पर साफ निकले तो समझ लें कि आपका केक तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Badam Pista Roll

Badam Pista Roll मिठाईयां वह भी शुगर फ्री  Badam Pista Roll बादाम और पिस्ता एनर्जी के लिए एक बेहतर विकल्प है। देखते हैं एनर्जी से भरपूर ...