Coconut Ladoo-Nariyal ke Ladoo-नारियल के लड्डू
नारियल के लड्डू जो बहुत ही स्वादिस्ट होते हैद्य इन्हें आप वर्त के फलाहार के रूप में भी पर्योग कर सकते है द्य नारियल के लड्डू को बनाने के लिए आपको इतना ताम झाम की भी आवश्यकता नही है यह लड्डू खाने में जितने स्वादिस्ट होते है उतने ही बनाने में भी आसन तो चलिए आज हम बनाते है नारियल के लड्डूCoconut Ladoo-Nariyal ke Ladoo-नारियल के लड्डू |
सामग्री
- 250 ग्राम नारियल का बुरादा
- 150 ग्राम चीनी
- 100 ग्राम मावा
- 1/2छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
- 10-15 बादाम दो टुकडो में कटे हुए
- 1 कप पानी
विधि (How to make coconut ladoo-nariyal ke ladoo)
नारियल के बुरादे में चीनी और एक कप पानी मिला के आधे घंटे के लिए ढक के रख दे
एक कढाई में नारियल के मिश्रण को डाल के गैस पैर धीमी आंच पर रख दे, लगातार चलाते हुए 8-10 मिनुत तक पकाए जब मिश्रण थोडा चिपचिपा हो जाये तो खोया और इलाइची पाउडर मिला के 2-3 मिनट तक और पकाए फिर गैस बंद करके मिश्रण को ठंडा होने दे
ठंडा होने के बाद नीबू के आकार के लड्डू बना ले हर लड्डू के ऊपर कटे हुए बादाम लगा के चिपका दे
फ्रिज में रख के 10-15 दिनों तक खाए और खिलाये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें